Khandwa News Video पुजारी कम देता था प्रसाद, नाराज शराबी ने तोड़ी मंदिर की मूर्तियां
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। Khandwa रामनगर में चीराखदान स्थित शिवराज नगर मल्टी में मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बसंत बरकने मंदिर के पुजारी से नाराज था. पूछताछ में बसंत ने बताया कि मंदिर में पुजारी उसे कम प्रसाद देता था. वह जब भी मंदिर जाता उसे पुजारी जानबूझकर थोड़ा सा ही प्रसाद देकर भगा देता था. (Khandwa News Video) मंगलवार को रात में पुजारी को सबक सिखाने के लिए हथौड़े से मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी बसंत नशे का आदी है. वह शराब पीने के साथ गांजे का भी नशा करता है. नशे का आदी होने से उसने इसी तरह की कुछ घटनाएं क्षेत्र में पहले भी की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST