कटनी रेलवे स्टेशन पर चक्कर खाकर पटरी पर गिरा युवक, सामने से आ गई ट्रेन, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ - कटनी रेलवे स्टेशन पर चक्कर खाकर पटरी पर गिरा युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18520817-thumbnail-16x9-katn.jpg)
कटनी। मुख्य रेलवे स्टेशन से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक युवक को अचानक चक्कर आ गया और वो प्लेटफॉर्म से नीचे पटरियों पर जा गिरा. इसी दौरान सामने से एक ट्रेन आ रही थी. हालांकि, ट्रेन की रफ्तार धीमे थी इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ. ये पूरा घटनाक्रम स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. बता दें कि सोमवार की शाम कटनी रेलवे स्टेशन पर एक युवक को चक्कर आने की वजह से वो पटरी पर गिर गया. घटना देख ड्यूटी कर रहे रेल आरक्षक की नजर युवक पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्परता दिखाते हुए युवक को दूसरी पटरी पर कर दिया. इस तरह से आरक्षक ने युवक की जान बचाई.