Katni News: पवन एक्सप्रेस की बोगी में 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, GRP ने शव को ट्रेन से उतारा, PM के लिए भेजा अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। पवन एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक 10 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसकी सूचना पर जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखानसेन निवासी मोहम्मद कलामुद्दीन अपने 5 बेटों के साथ बिहार के चंपारन जिले से मुंबई के लिए पवन एक्सप्रेस से अपने 10 साल के बेटे के इलाज के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी गई जिसके बाद कटनी जंक्शन पर जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मृतक के पिता मोहम्मद कलामुद्दीन ने बताया कि वह अपने 10 साल के बेटे के इलाज के लिए मुंबई जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी की मौत हो गई है. अब कटनी से उन्हें उनके गांव जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. जिसके लिए उन्होंने प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने बेटे के शव को अपने गांव तक ले जा सकें.