दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कर्नाटक में बीजेपी का 'B' प्लान फ्लॉप, MP में 150 सीट जीतने का दावा - एमपी में कांग्रेस को 150 सीट मिलने का दावा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18499169-thumbnail-16x9-bpl.jpg)
कटनी। शनिवार देर शाम पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कटनी पहुंचे. कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''भाजपा का प्लान B, खरीद फरोख्त, हाइजैक सभी फ्लॉप रहा. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा को जीत का श्रेय देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कर्नाटक में भाजपा का गढ़ बिल्लारी और चिकमगलूर जैसी सीटोंं पर पूरी तरह सफाया हो गया.'' दरअसल दिग्विजय सिंह अनूपपुर से होते हुए कटनी पहुंचे थे जहां रविवार को मंडल की बैठक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने जिला युवा कांग्रेस कार्यालय का फीता काटते हुए उद्घाटन भी किया. जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कर्नाटक की जीत को जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताया. वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ''जनता ने नफरत की राजनीति करने वालों को हराया है. आगामी मध्यप्रदेश चुनाव पर उन्होंने 150 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया.''