13 साल के बच्चे ने कलेक्टर को पोस्टकार्ड लिख दी स्वच्छता से संबंधित जानकारी, बनाया ब्रांड एंबेसडर - कटनी की छात्रा बनी ब्रांड एंबेसडर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17261163-thumbnail-3x2-katni.jpg)
कटनी। जिले में नौवीं कक्षा के एक छात्र का कलेक्टर को लिखा पोस्टकार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कलेक्टर अवि प्रसाद ने खुद छात्र के पोस्टकार्ड को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए उसे स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है. 13 साल के आशुतोष माणके ने कटनी कलेक्टर को एक पोस्टकार्ड के माध्यम से कचरा गाड़ी और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी थी. बच्चे ने लिखा था, "नमस्कार, मैं आशुतोष माणके, शास. सीएम राइज मॉडल उ. मा. विद्यालय में कक्षा 9वीं का छात्र हूं. मेरा आपसे एक अनुरोध और सुझाव है, शहर में बहुत सी कचरा गाड़ी है, जिसमें गीला कचड़ा और सूखा कचड़ा के दो अलग-अलग डब्बे हैं, लेकिन लोग इसके प्रति बिल्कुल जागरुक नहीं है, इसीलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप जिले के सभी एमएसडब्ल्यू कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों और सभी कचरा गाड़ी ड्राईवरी का विशेष प्रशिक्षण करवाया जाए. जिसमें उन्हें प्रशिक्षित किया जाए. आशा है कि आप अवश्य मेरे सुझाव पर विचार करेंगे." इस पोस्टकार्ड के बाद कलेक्टर ने बच्चे को अपने ऑफिस बुलाया और उसे कटनी में स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया(Katni 13 year student write postcard to collector).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi