जबलपुर नगर निगम में चोरी की वारदात कैमरे में कैद, कर्मचारियों पर ही लगा घटना को अंजाम देने के आरोप - जबलपुर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। नगर निगम प्रशासन ने थाने में परिसर से चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई है. पिछले दिनों नगर निगम की अतिक्रमण शाखा से कीमती सामान के चोरी होने का वीडियो सामने आया था. जिसमें बकायदा में एक मिनी ट्रक में सामान को लोड करने और फिर उसे ले जाते हुए कुछ लोग वीडियो में कैद हुए हैं. चोरी का वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई. घटना को लेकर भाजपा पार्षद दल ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है. गुरूवार को पार्षद दल ने इस वारदात को लेकर नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की. भाजपा पार्षद दल ने इस वारदात के लिए अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदार बताया है. jabalpur nagar nigam theft video, jabalpur municipal corporation
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST