शिल्पा हत्याकांड मामले में पुलिस की गिरफ्तार से बाहर अभिजीत पाटीदार, आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित - jabalpur shilpa murder case
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले में पिछले दिनों होटल मेखला में हुई युवती की हत्या (women dead body found in hotel room in jabalpur) के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है (jabalpur murder accused absconding). जबकि पुलिस ने आरोपी पर ईनाम भी घोषित किया है. जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोशल मीडिया में किए गए कबूलनामे के बाद आरोपी पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है. जबलपुर एसपी ने साइको किलर की धड़पकड़ के लिए पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया है, जो अलग- अलग राज्यों में जाकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है (jabalpur crime news). हालांकि पुलिस की टीमों को आरोपी तक पहुंचने में कोई सफ़लता नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत पाटीदार के दो साथियों को बिहार से हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी अभिजीत पाटीदार का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद गुजरात और बिहार की टीमों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है. रिसोर्ट में हुए हत्याकांड के 10 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST