Indore Crime News: पलक झपकते ज्वैलरी की दुकान से सोने की अगूंठियों से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गया युवक, CCTV में कैद - घटना CCTV में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में ज्वैलरी दुकान में की सनसनीखेज घटना सामने आई है. सुभाष नगर में ज्वैलरी की दुकान में एक युवक ने घुसकर सोने की 10 अंगूठी झांसा देकर सेल्समैन से छीन ली और फरार हो गया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवक दुकान के अंदर आता है और वहां महिला कर्मचारी से अंगूठी दिखाने की बात करता है. वह वहीं पर कुर्सी पर बैठकर अंगूठी देखने लगता है. वह महिला कर्मचारी से अलग-अलग अंगूठियां के दाम भी पूछ रहा है. महिला कर्मचारी उसे बता भी रही है. इसी दौरान वह पूरा बक्सा लेकर फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में परदेसी पुरा थानाप्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.