Indore Weather Report: बारिश से पानी-पानी हुआ इंदौर, तिनके की तरह बह गए ऑटो-बाइक, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो - इंदौर में पानी में बहा ई रिक्शा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 17, 2023, 6:22 PM IST
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बारिश का कहर लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी में एक इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा तेज पानी में बहते नजर आया है. सोशल मीडिया पर रिक्शा के बहने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से बहते हुे इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को युवकों ने रोक रखा है. लेकिन इसी दौरान वहां पर एक बाइक सवार भी आता है और वह भी अपनी बाइक के साथ बहता हुआ नजर आता है. लेकिन दूर खड़े खंबे से बाइक टकराकर रुक जाती है, जिसके बाद युवक तेज बहाव में बहने लगता है. इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा के पास मौजूद युवकों ने बाइक सवार को पकड़कर संभाल लिया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.