इंदौर में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज के लिए करता था परेशान - इंदौर पति महिला को परेशान करता था
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमपी में तीन तलाक(triple talaq) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता को उसके पति ने तीन बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया (indore triple talaq case). पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में की. घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. खजराना थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं बताया जा रहा है कि पीड़िता नाजनीन खान की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के अदनान कुरेशी, नौशाद कुरेशी और खुशबू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों ने पीड़िता को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया (husband harassing woman for dowry in indore). साथ ही पति द्वारा अलग-अलग तरह से परेशान भी किया जाने लगा था. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता अपने घर चली गई. जब वापस आई तो अचानक एक दिन पति ने किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद पति ने पत्नी को तीन बार तलाक लेकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST