Indore Ragging Case मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, पुलिस ने स्टूडेंट्स बनकर किया पर्दाफाश, 10 सीनियर छात्र हिरासत में - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सयोगितगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात सीनियर छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस अपने अंदाज में कॉलेज में स्टूडेंट बनकर पहुंची और आरोपी छात्रों तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार, मामला सयोगितागंज थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में 4 महीने पुराना है. मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले जूनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग कमेटी को मेल कर कॉलेज में रैगिंग होने की शिकायत की थी, इसके बाद कॉलेज प्रबंधक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. कॉलेज प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात सीनियर स्टूडेंट के खिलाफ रैगिंग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था, पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती रैगिंग करने वाले छात्रों को तलाश करना था. खुद थाना प्रभारी तहजीब काजी घंटों मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में जाकर कुछ छात्रों से दोस्ती कर विभिन्न तरह से तफ्तीश की और सीनियर छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई. जिसके बाद छात्रों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया, एक आरोपी लगातार फरार चल रहा है उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. बता दें कि सीनियर छात्र एक ग्रुप के माध्यम से अलग अलग तरह से जूनियर छात्रों को चिन्हित करते थे और फिर उन्हें अश्लील शब्दों का प्रयोग कर एकांत में मिलने भी बुलाते थे. इसके साथ अलग-अलग तरह से उनकी रैगिंग भी लेते थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST