इंदौर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, हत्थे चढ़ा हुक्का बार VIDEO - इंदौर पुलिस ने किया हुक्का बार के खिलाफ कर्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के विरुद्ध अभियान में हुक्का बार संचालित कर रहे ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हुक्का और अन्य सामग्री बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में हुक्का बार संचालित किया जा रहा है. (Indore Crime News) सूचना पर से पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की, जहां मौके से नीरज सोलंकी नामक युवक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि 300 से 500 के बीच में एक ग्राहक को हुक्का पिलाने का काम किया जा रहा था. फिलहाल पूरे ही मामले जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़े कदम उठा सकती है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों नशे को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय नजर आ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST