Indore News: यातायात विभाग ने चलाया हेलमेट अभियान, पुलिस कर्मियों के ऊपर की चालानी कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। यातायात विभाग पुलिस ने अब अपने ही विभाग के पुलिस कर्मियों के खिलाफ बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट पहन कर कार चलने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू की है. दरअसल, इंदौर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद अब पुलिस अपने ही विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने में लगी हुई है, ताकि वह भी हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं. इसकी शुरुआत गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम से की गई. डीसीपी ट्रैफिक विभाग मनीष अग्रवाल और ट्रैफिक विभाग के अमले ने गुरुवार सुबह ही पुलिस कंट्रोल रूम के गेट पर तैनात हो गए थे और पुलिस कंट्रोल रूम के एक ही गेट से यहां आने वाले कर्मचारियों को एंट्री दी गई. ताकि जो बिना हेलमेट पहन के आता है उस पर कार्रवाई की जाए. इसी के तहत कुछ कर्मचारी बिना हेलमेट पहन के वाहन चलाते हुए कंट्रोल रूम पहुंचे तो उनके खिलाफ 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई.