इंदौर में जन सेवा अभियान की शुरूआत, विद्युत वितरण कंपनी ने लगाया कैंप - एमपी चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18468244-thumbnail-16x9-kl.jpg)
इंदौर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. सीएम शिवराज सिंह चौहान जन सेवा अभियान के जरिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस अभियान के तहत सीएम ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रत्येक जिल में शिकायतकर्ताओं की सुनवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें. इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में जन सेवा अभियान चला रही है. इसका शुभारंभ इंदौर के प्रत्येक जोन में हुआ है. जोन स्तर पर और जोन के अलग-अलग क्षेत्रों में भी इस शिविर को लगाया जा रहा है. शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं को तुरंत निराकरण किया जाएगा. शिविर में वरिष्ठ अधिकारी भी 24 घंटे उपभोक्ताओं की सुनवाई करेंगे और उसका निराकरण करेंगे.