Indore News: राजबाड़ा में कपड़ों के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान - राजवाड़ा में शोरूम में आग लग गई
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2023/640-480-18944395-thumbnail-16x9-nk.jpg)
इंदौर। राजबाड़ा पर मौजूद एक शोरूम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की खबर पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. आग आस-पास की बिल्डिंग में नहीं फैल पाई जिससे बड़ी घटना होने से बची. जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां पोरवाल ड्रेसेस का शोरूम था जहां पर बड़ी मात्रा में रेडीमेड कपड़े रखे हुए थे जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए. फिलहाल जैसे ही दमकल विभाग को पूरे मामले की जानकारी लगी, दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. तकरीबन 8 से 10 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया गया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है.