Indore News: बीजेपी युवा मोर्चा के दो गुटों में हुआ विवाद, जमकर चले घूंसे, वीडियो वायरल - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक होटल में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष शुभेंद्र गोंड सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने प्रदेश उपाध्यक्ष शुभेंद्र गौड़ के पिता के ऊपर किसी तरह की कोई टिप्पणी कर दी. इस पर प्रदेश उपाध्यक्ष शुभेंद्र गोंड और उनके समर्थक भड़क गए और नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के साथ जमकर विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव पवार बीच बचाव करते नजर आए, लेकिन इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा से हाथापाई शुरू कर दी. घटना से संबंधित सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस से किसी भी पक्ष ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है.