लड़कियों पर डर्टी कमेंट्स करता था बदमाश, विरोध करने पर तलवार से डराता था, अब हुआ गिरफ्तार - threatened girls with sword in indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने क्षेत्र में लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने और तलवार लहराने वाले एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी पिछले कुछ दिनों से लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने के साथ ही उन्हें अलग अलग तरह से परेशान कर रहा था. इस दौरान यदि कोई विरोध करता तो उसको तलवार के माध्यम से डरता धमकाता था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जानकारी के अनुसार, तुकोगंज पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ सन्ना को गिरफ्तार किया है. जांच पड़ताल में पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि युवक क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़कियों को डराता धमकाता था और उन पर अश्लील कमेंट करता था. पूरे मामले की जानकारी जब सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने पुलिस और लड़कियों से माफी मांगी है.