Indore Crime News: शराब पीने की बात पर 3 दोस्तों में विवाद, एक पर चाकू से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक अहाते में तीन दोस्त बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दो दोस्तों ने मिलकर एक अन्य दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पूरा मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के महू नाका चौराहे का है. शराब के अहाते में बैठकर 3 दोस्त अजय, बलराम एवं पीतम शराब पी रहे थे. इसी दौरान अजय और बलराम का प्रीतम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद अजय और बलराम ने मिलकर प्रीतम पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने अजय और बलराम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस उनके पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है.