Indore Crime News: सरेराह युवक-युवती की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस - Boy and girl beaten up in Indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक युवक और युवती से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाना क्षेत्र के शीतल नगर में नशे में धुत बदमाशों ने एक युवक और युवती की जमकर पिटाई कर दी. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक और युवती की पिटाई की जा रही है. वहीं इस दौरान युवती अपने दोस्त को बचाने के लिए चिल्लाती भी नजर आ रही है, लेकिन बदमाश लगातार उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं. एसीपी सोनाक्षी सक्सेना का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही यह बात भी सामने आ रही है कि जब युवक और युवती की पिटाई की जा रही थी, उस समय क्षेत्र में ही आला अधिकारी पब और बार को बंद करवाने में जुटे हुए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST