India vs Australia 2nd ODI: ये क्रिकेट है मेरी जान... मिनी मुंबई में छाई मैच की दिवानगी, इंदौर को क्लीन रखने का ऐसे दिया संदेश - अपुन ही जितेगा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 24, 2023, 5:32 PM IST
इंदौर। देश की सबसे क्लीनेस्ट सिटी इंदौर में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वन डे खेला जा रहा है. जहां पूरे देश भर में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें मैच पर बनी हुई हैं तो वहीं इंदौरियों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मैच को लेकर क्रिकेट लवर्स का कहना है कि मैच तो भारत ही जीतेगा. इंदौर में भारतीय टीम को चीयर अप करने के लिए फैंस का अनोखा अंदाज भी देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के जबरा फैन भी मैच देखने के लिए इंदौर स्टेडियम पहुंचे हैं. इसी बीच एक भारतीय टीम का फैन और इंदौर का दिवाना भी स्वच्छ भारत का संदेश लेकर अनोखी वेशभूषा में मैच देखने पहुंचा. फैन का कहना है कि "नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, हमारा भारत सबसे बेस्ट"