Independence Day 2023: बच्चियों को डूबने से बचाने वाली अंजली को मिला राष्ट्रीय पदक, सुनिए वीरता की कहानी अंजलि की जुबानी.. - दतिया की बेटी अंजली
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल/दतिया। वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक दतिया की बेटी अंजली को भी दिया गया, अंजलि ने कुछ समय पहले ही दतिया के पास उससे पहले ही एक नदी में उसके ही गांव की कई साथियों को नदी में डूबने से बचाया था. इस हादसे में उसकी बहन वैष्णवी की तो जान चली गई, लेकिन अंजलि ने साहस दिखाते हुए तीन अन्य बच्चियों को बचा लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड पर हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में अंजली को पुरस्कृत किया. वहीं अंजली के पिता किसान हैं और माता भी घर का काम करती हैं, परिवारवाले इस पदक को पाकर बेहद खुश हैं, वही अंजलि कहती हैं कि वह आगे चलकर जनसेवा करना चाहती हैं और पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं.