शिवपुरी में ताकत की दवा के धोखे में किशोरी ने पी लिया कीटनाशक, फिर देखें क्या हुआ..Video.. - ताकत की दवा के धोखे में किशोरी ने पी लिया कीटनाशक
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शहर में एक 12 वर्षीय किशोरी की जान आफत में उस समय आ गई जब वह ताकत वाली दवा समझ कर उसने खेत में डालने वाली कीटनाशक दवा पी गई. बालिका की बिगड़ी तबीयत को देख परिजनों ने उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के ककरवाया गांव की रहने वाली 12 वर्षीय संजना रावत पुत्री नंदराम रावत को शरीर में कमजोरी महसूस होने लगी थी. इसी के कुछ दिनों पहले उसकी मां की तबीयत खराब हुई थी. तब डॉक्टर ने उसकी मां को ताकत बढ़ाने वाली दवा दी थी. यह बात संजना को भी पता थी. संजना को जब कमजोरी महसूस हुई तो उसने अपनी मां की ताकत बढ़ाने वाली शीशी में रखी दवा को पी लिया. कुछ ही देर में उसे उल्टियां होने लगी. मां के पूछने पर संजना ने पी हुई दवा के बारे में अपनी मां को बताया. मां ने जाकर जब दवा की शीशी देखी तो उसके होश उड़ गए.आनन-फानन में इसकी सूचना संजना के पिता को दी गई. इसके बाद संजना को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (IN shivpuri teenager drank insecticide)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST
TAGGED:
फिर देखें क्या हुआ