शिवपुरी में रघुनंदन के रंग में रंगे छात्र, राम के नाम की बनाई अद्भुत मानव श्रृंखला
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जैसे-जैसे 22 जनवरी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राम भक्तों में और उत्साह देखा जा रहा है. एक उत्साह शिवपुरी जिले के बदरवास में भी देखने को मिला. जहां मानव श्रृंखला के रूप में राम नाम लिखकर लोगों ने राम भक्ति की मिसाल पेश की. यहां मानव श्रृंखला से राम नाम अंकित किया गया, इस राम नाम को न केवल ड्रोन से फिल्माया गया. राम नाम लिखने वाली यह मानव श्रृंखला अपने आप में अनूठी मिसाल पेश करती हुई नजर आई. यह आयोजन बदरवास के वीटी स्कूल में आयोजित किया गया था. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन-जन में उत्साह और उमंग का माहौल है. इसी क्रम में बदरवास के बीटी पब्लिक स्कूल में 400 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया. जिसमें राम लिखकर तीन गोले बनाकर उसकी परिक्रमा की आकृति बनाई और संदेश दिया कि राम मनुष्यता के आदर्श पुरुष हैं और भारतीय संस्कृति के केंद्र हैं. इस मानव श्रृंखला को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड करवाया गया. इसके साथ ही स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा रचित संगीतमय राम भजन के साथ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया. इस वीडियो को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने सोशल साइट X पर शेयर किया है.