मेरा घर-राहुल का घर कैंपेन, चाटुकारिता के अलावा कुछ नहीं है- नरोत्तम मिश्रा - congress rahul controversy
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल: देश भर में राहुल गांधी के लिए 'मेरा घर राहुल का घर' कैंपेन चलाया जा रहा है. इस अभियान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो लोग राहुल गांधी के लिए तो यह अभियान चला रहे हैं उन्होने इतने सालों तक सत्ता में रहकर भी कभी किसी गरीब के लिए ऐसा कोई अभियान नहीं चलाया. आज सरकार पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना अभियान चला रही है. पूरे देश में गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं. कभी कांग्रेस ने ऐसा कहा कि मेरा घर गरीब का घर या गरीबों के लिए घर बनना चाहिए. यह कुछ नहीं है, केवल चाटुकारिता है. गलती से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कोशिश हो रही है. मगर देश की जनता यह सब समझती है. इसका उचित समय पर जवाब भी जनता दे देगी.