जबलपुर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल! मुजावर मोहल्ले में दिखा रमजान और हनुमान जयंती पर अद्भुत तालमेल - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18188915-thumbnail-16x9-img.jpg)
जबलपुर। गढा इलाके के मुजावर मोहल्ले में कौमी एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली. सड़क पर भगवा और हरे झंडों का बेहतरीन तालमेल नजर आया. रमजान और हनुमान जी को मानने वाले एक दूसरे का सम्मान करते हुए दिखाई दिए. लोगों का कहना कि ''वह किसी के बहकावे में नहीं आते.'' दोनों ही धर्मों के लोगों ने एक दूसरे के कार्यक्रमों का सम्मान किया. सड़क पर एक और भगवा ध्वज लहरा रहा था तो दूसरी तरफ हरे झंडे लहरा रहे थे. जबलपुर के इस इलाके में हिंदू और मुसलमान परिवार सदियों से एक साथ रह रहे हैं. शहर की आबोहवा कई बार बिगड़ी लेकिन शहर के इस पुराने इलाके में कभी भी दंगा फसाद सुनने को नहीं मिला. इस मोहल्ले के बुजुर्ग बताते हैं कि ''उनकी उम्र 60 साल के लगभग हो गई है, लेकिन दंगों के मामले में कभी उनके मोहल्ले का कोई शख्स थाने नहीं गया. कभी कोई छोटा-मोटा विवाद हुआ भी तो आपस में बैठकर सुलह कर ली. यहां के लोग एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं, जब हिंदुओं के जुलूस निकलते हैं तो उसका स्वागत मुस्लिम परिवार करते हैं. वहीं, जब मुस्लिम परिवारों के जुलूस निकलते हैं तो हिंदू भी उनका सम्मान करते हैं."'