Hanuman Janmotsav 2023: इसे चमत्कारी मंदिर मानते हैं भक्त, मनोकामनाएं पूर्ण होने पर चढ़ाते हैं झंडा
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। गुरुवार को शाजापुर जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित मुरादपुरा हनुमान मंदिर, डांसी हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर सहित शाजापुर के 108 हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखाई दी, तो वहीं जिले के अय्यापुर एवं बोलाई स्तिथि हनुमान मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचे. इस मंदिर को लेकर लोगों का मानना है कि मंदिर में विराजे हनुमान जी लोगों का भविष्य बताते हैं. भक्तों का मानना है कि जो भी यहां आता है, उसे अपने जीवन में आने वाली घटनाओं का पूर्वाभास हो जाता है. मंदिर का निर्माण 300 साल पहले देवीसिंह ने करवाया था. यहां वर्ष 1959 में संत कमलनयन त्यागी ने अपने गृहस्थ जीवन को त्याग कर उक्त स्थान को अपनी तपोभूमि बनाई. यहां पर उन्होंने 24 वर्षों तक कड़ी तपस्या की थी. यह मंदिर बहुत ही सिद्ध मंदिर माना जाता है. मनोकामना पूर्ण होने पर यहां पर भक्त झंडा चढ़ाने के लिए आते हैं.