नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान, बोले-बीजेपी के सांपनाथ-नागनाथों को जवाब देने कांग्रेस के पहलवान तैयार
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। प्रदेश में सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की सियासी चर्चाओं पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) का बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वैसे तो यह भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसलिए वह इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन कांग्रेस को कोई फर्क भी नहीं पड़ता है. डॉ. गोविंद ने कहा कि कोई भी सांपनाथ नागनाथ आ जाए उन्हें सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के पहलवान तैयार हैं. ग्वालियर पहुंचे डॉ. गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारी का और जीत का कितना भी दावा कर ले, लेकिन यह पूरी तरह से साफ है कि लोहा गरम है और चोट करने की देरी है. जनता जवाब देने के लिए बैठी है. 2023 में मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा. आपको बता दें कि ग्वालियर के अल्प प्रवास पर आए डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST