Gwalior News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, रेल अधिकारियों को दिए निर्देश
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। सोमवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट कार्य का केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए रेलवे स्टेशन के मैप व जगहों को देखा. साथ ही नेरोगेज ट्रेन स्टेशन पर गए और उन्हाेंने नैरोगेज ट्रेन के कोच को हैरिटेज रूप में रखने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट की बहुत ही अच्छी प्रोग्रेस देखने को मिली है. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत के तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का निर्णय लिया है. इसके के तहत ग्वालियर में अश्विनी वैष्णव ने डिटेल में रिव्यू किया है और काम करने वाले लोगों से जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि 450 से 500 करोड़ रुपये में रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया जाएगा और एयरपोर्ट से भी सुंदर स्टेशन बनेगा, जिसमें दो नए प्लेटफार्म भी बनेंगे.