ग्वालियर में सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वालों का विरोध, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाए सीढ़ियों, जमीन और टॉयलेट में पोस्टर - मध्यप्रदेश की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-09-2023/640-480-19539609-thumbnail-16x9-sanatana.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 17, 2023, 10:46 PM IST
ग्वालियर। सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर यादव के पोस्टरों को मंदिर प्रसाधन केंद्रों और सीढि़यों के नीचे चस्पा किया. इससे लोग उनके ऊपर से गुजरें और अपना आक्रोश व्यक्त कर सकें. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फूल बाग क्षेत्र में स्थित टॉयलेट में इन नेताओं के पोस्टर लगाए. उनकी मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव की सीढियों पर भी यह पोस्टर्स को चस्पा किया. इन पोस्टर में इनकी तुलना राक्षसों से की गई है. हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने सनातन धर्म को लेकर हो रही बहस के बीच यह विवाद और ज्यादा भड़काने की कोशिश की है.