Gwalior News: आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या, जेल कर्मचारियों से पूछताछ जारी - ग्वालियर जेल
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। केंद्रीय कारागार में रविवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. इस कैदी को पिछले दिनों भोपाल जेल से ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया था. पता चला है कि कैदी मानसिक रूप से कुछ परेशान था और ग्वालियर में उसे इलाज के लिए पिछले दिनों ही लाया गया था. इस मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि ''रविवार दोपहर लगभग 12 जेल परिसर के नवीन जेल के सेक्टर-2 की डबल स्टोरी की बिल्डिंग में उसने आत्महत्या कर ली. इसके बाद जेल प्रशासन कैदी को अचेत अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, जेल प्रसाशन ने कैदी के परिजन और बहोड़ापुर थाने को सूचित कर दिया है. यह पता नहीं चला है कि कैदी ने आखिर किन कारणों से आत्महत्या की है.'' बताया जा रहा है कि कैदी को न्यायालय ने 2018 में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया था. कैदी शिवपुरी का रहने वाला बताया गया है. इस मामले में जेल प्रशासन ने बैरक के आसपास तैनात कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है.