Gwalior News: रिलायंस डिजिटल शोरूम के बेसमेंट में लगी आग, जनरेटर और कुछ कार्टून जले - Madhya Pradesh News In Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। इंदरगंज थाना क्षेत्र के नजदीक रिलायंस डिजिटल शोरूम के बेसमेंट में आग लग गई. इस आगजनी में शोरूम में रखा जनरेटर, कागज का गत्ता और कुछ कार्टून जल गए. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नजदीक मराठा बोर्डिंग के सामने रिलायंस डिजिटल के शोरूम में कुछ लोगों ने बेसमेंट से धुआं उठते देखा. इसके बाद जब चेक किया तो वहां जनरेटर और कागज के गत्ते में आग लगी हुई थी. इसके बाद शोरूम में रखे फायर सिस्टम से एक कर्मचारी ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नीचे पूरे हाल में धुआं भर गया था. इस कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और उसकी सांसों में भी धुआं भर गया. वहीं इस आगजनी में एक कर्मचारी आग से झुलसने के कारण घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. शोरूम पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर अतिबल सिंह अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.