Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफलता की इतनी खुशी, लोगों को फ्री में खिलाई पानी पूरी, चाट सेंटर पर उमड़ी भीड़ - Pani Puri served for free in Gwalior
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 24, 2023, 12:44 PM IST
ग्वालियर। मिशन चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है और लोग अलग अलग तरह से जश्न मना रहे हैं. लेकिन सबसे अनोखे अंदाज में ग्वालियर के एक चाट विक्रेता ने इस जश्न को सेलिब्रेट किया है. चंद्रयान की सफलता पर अपने ग्राहकों को फ्री में पानी पुरी खिलाई. इस दौरान इनकी दुकान पर लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिली और उत्साह भी नजर आया. ग्वालियर के द्वारकाधीश मंदिर के पास चाट का कारोबार करने वाले अशोक कुमार प्रजापति ने चंद्रयान की सफलता पर देश के वैज्ञानिकों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अपने चाट सेंटर पर लोगों को फ्री में पानी पूरी खिलाई. चाट संचालक अशोक कुमार ने कहा कि ''मैं किसी व्यक्तिगत दल से जुड़ा हुआ नहीं हूं, लेकिन देश के वैज्ञानिकों ने जो उपलब्धि देश को दी है इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. मुझे बेहद ही खुशी है कि आज हम चंद्रमा पर पहुंच चुके हैं. इसलिए मैंने ग्राहकों के लिए पानी पूरी की सेवा को फ्री रखा है.''