ग्वालियर की ब्रेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आगजनी में लाखों का नुकसान - ग्वालियर में ब्रेड फैक्ट्री में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 24, 2023, 3:40 PM IST
ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक ब्रेड और टोस्ट फैक्ट्री में आधी रात के बाद अचानक आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन समझा जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से फैक्ट्री में चिंगारी भड़की होगी. जिसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया. फैक्ट्री में ब्रेड और टोस्ट की पैकिंग बड़े-बड़े कार्टून में की जाती है. इसलिए गत्तों ने आग पकड़ ली. जिससे आग विकराल हो गई. रात 2 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना आसपास के लोगों ने दी. तब यहां लगभग तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से फैक्ट्री की बिल्डिंग काफी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं लाखों का माल मशरुका भी जलकर राख हो गया है. पता चला है कि दयानंद तलरेजा की सावित्री इंडस्ट्रीज के नाम से यहां फैक्ट्री है. जिसमें ब्रेड और टोस्ट बनाए जाते हैं. यहां बड़ी मात्रा में रॉ मैटेरियल भी रखा हुआ था. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.