Heavy Rain In Datia: दतिया में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग - दतिया में जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-08-2023/640-480-19179733-thumbnail-16x9-datia.jpg)
दतिया। सावन के महीने में पानी की झड़ी लगी है. दतिया जिले में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है. जिले के नदी और नाले उफान पर हैं. कई प्रमुख नदियां सिंध, पहूज और बेतवा का भी चल स्तर बढ़ गया है. दतिया के बसई में माता टीला बांध के 6 गेट खोले गए. बेतवा नदी में 18000 क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा गया है. नदियों का जल स्तर बढ़ जाने से कई पुल और पुलियां पर पानी बहर रहा है. पुल डूबे होने के बाद भी लोग पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं. महज 3 किलोमीटर की दूरी तय करने से बचने के लिए भांडेर के शाहपुरा रोड पर बने पुल पर पानी होने के बावजूद भी पुल पर से लोगों का गुजरना अभी भी जारी है. दतिया पुलिस तमाशबीन बनकर हादसे का इंतजार कर रही है. भांडेर नगर की शाहपुरा रोड पर बनी पुलिया के ऊपर से पाहूज नदी का पानी घुटनों से ऊपर बह रहा है. उसके बावजूद भी लोग इस पुल को पार कर रहे हैं. पुल पर ना तो किसी प्रकार के संकेतक लगाए गए हैं और ना ही वहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था है. ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है. वहीं बारिश के बाद सिंध नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद सेंवड़ा की SDM प्रतिज्ञा शर्मा ने सेंवड़ा,लांच एवं रतनगढ़ जाने वाले छोटे पुलों पर से न निकलने की अपील की है. दतिया कलेक्टर संदीप माकन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि "जहां भी पुल और पुलिया हैं उनके ऊपर से ना गुजरे. पानी होने की दशा में पुलिया पर से गुजरने के कारण हादसा हो सकता है.