गरीब बेटी की शादी में पुलिस कप्तान बने घराती, दूल्हा दुल्हन को दिया आशीर्वाद और तोहफा
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले के मगरोन थाना पुलिस ने एक बिन मां की बेटी की न केवल धूमधाम से शादी कराई, बल्कि पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारी घराती बनकर बेटी को उपहार और आशीर्वाद देने भी पहुंचे. पुलिस द्वारा किए गए इस काम की खूब वाहवाही हो रही है. इस नेक काम में जिले के कप्तान राकेश कुमार सिंह भी सहभागी बने. मगरोन थाना के ठीक सामने चतरे अहिरवार अपनी बेटी और बेटे के साथ रहते हैं. चतरे ने अपनी बेटी दुर्गा की शादी वीर सिंह के साथ तय की थी, लेकिन वह शादी की तैयारियां और पैसों की व्यवस्था नहीं कर पा रहा था. इस बात की जानकारी मगरोन पुलिस को मिली तो उन्होंने आश्वस्त किया कि उसकी बहन की शादी में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी. पुलिस ने शादी के कार्ड भी छपवाए और उसमें विनीत के रूप में मगरोन थाना पुलिस डलवा दिया. इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को लगी तो खुशी जाहिर करते हुए वो विवाह समारोह में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें उपहार भी भेंट किए. बता दें कि थाने की पुलिस न केवल शादी में पहुंची बल्कि बारातियों का स्वागत भी किया और घराती बनकर दुल्हन पक्ष के सभी रस्मों रिवाज पूरे कराए.