साष्टांग दंड भरकर बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुआ युवक, दमोह से 180 KM तक की करेंगे यात्रा - पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 8, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

दमोह। जिले के पथरिया में रहने वाले एक युवक शिवम प्यासी ने अपनी मनोकामना के लिए बागेश्वर धाम के लिए दंडयात्रा शुरू की है. भक्त शिवम दंड भरते हुए दमोह से बागेश्वर धाम तक करीब दो सौ किलोमीटर की दंडयात्रा करेगें. कड़ी धूप में दंड भरते हुए शिवम ने बताया कि छतरपुर जिले में सुप्रसिद्ध बालाजी बागेश्वर महाराज के यहां कुछ मनोकामना लेकर जा रहे हैं. यह यात्रा लगभग 180 किलो मीटर लंबी होगी जिसे पूरा करने में करीब 15 दिन से अधिक का समय लगेगा. शिवम ने बताया कि कई जगह खराब गड्डे युक्त सड़क, तो कहीं कीचड़ मिट्टी और टूटे कांच, कील आदि में दंड भरना बहुत मुश्किल साबित होता है. रास्ते में आते जाते तेज रफ्तार वाहनों से भी दुर्घटना का भय बना रहता है, लेकिन उन्हें बालाजी महाराज पर विश्वास है और इसी के चलते वे लगातार यात्रा कर रहे है. (damoh boy dand yatra) (dand yatra to bageshwar dham) (pandit dhirendra krishna shast) (bageshwar dham sarkar )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.