हैदराबाद: दिसंबर का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है. अब सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रही है. पारा तेजी से गिरने लगा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में अब कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है.
वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से गहरा दबाव बनने लगा है. जो दक्षिण भारत की तरफ बढ़ रहा है. इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. इसका असर बिहार और उससे सटे झारखंड में भी देखने को मिलेगा. बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो यहां भी कोहरे की धुंध देखी जा रही है. वहीं, प्रदूषण भी इसका बड़ा कारण है. कोहरे की धुंध के चलते कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो रहेगी.
बता दें, देश के कई राज्यों में भी न्यूनतम टेम्परेचर 3 डिग्री. तक गिर गया है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कमोबेश यही हाल रहने वाला है. अगले चार-पांच दिनों में पारा तेजी से गिरेगा. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में तापमान 3 से 6 डिग्री. तक पहुंच सकता है.
विभाग ने शीतलहर की दी चेतावनी
आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ जगह शीतलहर चलेगी. इससे सर्दी और बढ़ेगी. वहीं राजस्थान में भी शीत लहर चलने की बात कही गई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, चंडीगढ़ में तेजी से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं, कुछ स्थानों में पारा भी पड़ सकता है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
घने कोहरे को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार 24 दिसंबर तक देश के कई राज्यों में घना कोहरा छाएगा. इससे आमजन जीवन को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. बात दक्षिण भारत की करें तो यहां बारिश की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश होगी. विभाग ने कहा कि साल 2024 के जाते-जाते इन राज्यों में भारी बारिश होगी.