नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरे मैच साउथ अफ्रीका के केप टाउन में गुरुवार को खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका टीम को 81 रनों से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के बीच नोकझोंक देखने के लिए मिली.
रिजवान और क्लासेन के बीच हुई कहासुनी
रिजवान और क्लासेन के बीच मैदान पर ही कहासुनी देखी गई. इस दौरान क्लासेन का साथ टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर भी देते हुए नजर आए. तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और हारिस रऊफ बीच में आए और पूरे मामले को शांत किया. इस लड़ाई के दौरान अंपायर भी मौजूद थे. इसके बाद अंपायर ने भी इस मामले में दखल दिया और मामले को पूरी तरह शांत कराया.
Fight on the field between Mohammad Rizwan and Heinrich Klaasen.💀😭 pic.twitter.com/GGmyGUeGvn
— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) December 19, 2024
यह सब तब हुआ जब हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने क्लासेन को अंतिम गेंद के बाद कुछ बोला, यह क्लासेन को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने हारिस को वापस जवाब दिया लेकिन इसी बीच इस सबके बीच कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बीच में कूद गए. फिर बाबर और अंपायर ने मिलकर मामला सुलझाया.
इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 329 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाए. उन्होंने 82 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बाबर आजम ने 95 बॉल में 7 चौकों की मदद से 73 रन बनाए. कमरान गुलाम ने भी 63 रनों का योगदान दिया.
South African batters are not happy with ball condition.🫨
— sidra Malik (@sidzu05) December 19, 2024
- Rizwan had some harsh words with Klaasen and Miller regarding Naseem Shah, Haris Rauf etc pic.twitter.com/rFqcWbITJW
पाकिस्तान से मिले 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकाई टीम 43.1 ओवर में 248 रनों पर आउट हो गई और 81 रनों से मैच हार गई. अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 74 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वो दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ 3 रनों से शतक बनाने से चूक गए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट हासिल किए.