ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने इस साल किन-किन देशों की यात्राएं की, एक नजर - YEAR ENDER 2024

पीएम मोदी ने इस साल सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देशों की यात्रा की. इसके अलावा वह ब्रुनेई और नाइजीरिया जैसे अफ्रीकी देश भी गए.

पीएम मोदी की विदेश यात्राएं
पीएम मोदी की विदेश यात्राएं (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली: साल 2024 खत्म होना वाला है. जल्द ही हम नए साल में प्रवेश करेंगे.हर साल की तरह यह साल भी सीख देकर जा रहा है. वहीं, नया साल अपने साथ नई उम्मीदें लेकर आएगा. इस साल हमने देश-दुनिया में कई बड़ी घटनाएं होती देखीं. वहीं, इस साल पीएम मोदी ने भारत के साथ अन्य देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए कई देशों की यात्रा की.

पीएम मोदी ने इस साल दुबई और सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देशों की यात्रा की तो वहीं, ब्रुनेई और नाइजीरिया जैसे अफ्रीकी देशों का दौरा भी किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री अमेरिका और रूस जैसे पावरफुल देश भी गए. इनके अलावा पीएम मोदी ने कई अन्य देशों का भी दौरा किया. तो चलिए अब आपको पीएम मोदी की विदेशी यात्राओं के बारे में बताते हैं.

यूएई पहुंचे पीएम मोदी
यूएई पहुंचे पीएम मोदी (ANI)

यूएई पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 से 14 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा पर गए. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मिले.

उनके निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष मुख्य भाषण दिया. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन भी किया.

पीएम मोदी का कतर दौरा
पीएम मोदी का कतर दौरा (ANI)

पीएम मोदी का कतर दौरा
पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में कतर का भी दौरा किया. यहां पर पीएम 2 दिन की दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

पीएम का इटली दौरा
इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर इटली के लिए रवानाहुए. यहां उन्होंने दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G7 की बैठक में भाग लिया. इस शिखर सम्मेलन में सात सदस्य देशों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी भाग लिया.

जॉर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी
जॉर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी (ANI)

पीएम मोदी की रूस यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में रूस के मॉस्को पहुंचे. मॉस्को के हवाईअड्डे पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान रूस के कई नेता और सैन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे. उन्होंने मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी
ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी (ANI)

ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्को से ऑस्ट्रिया की दो दिवसीय यात्रा पर वियना पहुंचे थे. वियना में पीएम प्रोफेसर बिरगिट केलनर, डॉ. मार्टिन गेन्सले, डॉ. करिन प्रीसेनडांज और डॉ. बोरायिन लारियोस से मिले. पीएम ने वियना में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात
यूक्रेन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात (ANI)

यूक्रेन पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अगस्त में यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. 1991 के बाद यह पहला मौका था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा किया.

ब्रुनेई पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल सितबंर में ब्रुनेई का दौरा किया, जहां एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका रेड कार्पेट वेलकम किया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी उनका स्वागत किया.

इस दौरान PM मोदी ब्रुनेई की उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे. यहां उन्होंने मस्जिद के इतिहास से जुड़ा एक वीडियो भी देखा. प्रधानमंत्री ने बंदर सेरी बेगवान में भारत के हाई कमीशन की एक चांसरी का भी उद्घाटन किया.

ब्रुनेई के दौरे पर प्रधानमंत्री
ब्रुनेई के दौरे पर प्रधानमंत्री (ANI)

सिंगापुर के दौरा पीएम मोदी
पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर वहां पहुंचे. यह प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर की पांचवीं यात्रा थी. उनकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्होंने प्रधानमंत्री वोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति महामहिम थर्मन षणमुगरत्नम से भी मुलाक़ात की.

सिंगापुर में पीएम मोदी
सिंगापुर में पीएम मोदी (ANI)

क्वाड सम्मेलन की अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सितंबर में अमेरिका की यात्रा भी की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जो डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की. दौरे के पहले दिन पीएम फिलाडेल्फिया पहुंचे और यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर लाओस पहुंचे. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य इन समूहों के देशों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाता था. लाओस जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओ पीडीआर) के प्रधानमंत्री सोनेक्‍से सिफनाडोन के निमंत्रण पर मोदी दो दिवसीय यात्रा पर विएंतियाने पहुंचे है.

आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम
आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम (ANI)

रूस के कजान पहुंचे पीएम
इस साल अक्टूबर में पीएम मोदी एक बार रूस की यात्रा पर गए. इस बार वह रूस की अध्यक्षता में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजान पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर गए.

आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम
आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम (ANI)

नाइजीरिया के दौरा पर प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल नवंबर में नाइजीरिया पहुंचे. वह नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया का दौरा कर रहे हैं. 17 साल भारत के बाद भारतीय पीएम की यह पहली नाइजीरिया की यात्रा थी.

पीएम मोदी का ब्राजील दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंवबर में ब्राजील पहुंचे, उन्होंने G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान ब्राजील के लोगों ने संस्कृत मंत्रों के साथ पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. ब्राजील में PM मोदी 'ट्रोइका' के सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 'ट्रोइका' का हिस्सा है. 'ट्रोइका' में वर्तमान, पूर्ववर्ती और अगले G-20 अध्यक्ष शामिल होते हैं, जबकि तीनों सदस्य जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में एक दूसरे के साथ सहयोग करते हैं.

गुयाना के दौरा पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंवबर में गुयाना पहुंचे और यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा थी.

यह भी पढ़ें- रामोजी राव से लेकर रतन टाटा तक, इस साल इन मशहूर हस्तियों ने दुन‍िया को कहा अल‍विदा

नई दिल्ली: साल 2024 खत्म होना वाला है. जल्द ही हम नए साल में प्रवेश करेंगे.हर साल की तरह यह साल भी सीख देकर जा रहा है. वहीं, नया साल अपने साथ नई उम्मीदें लेकर आएगा. इस साल हमने देश-दुनिया में कई बड़ी घटनाएं होती देखीं. वहीं, इस साल पीएम मोदी ने भारत के साथ अन्य देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए कई देशों की यात्रा की.

पीएम मोदी ने इस साल दुबई और सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देशों की यात्रा की तो वहीं, ब्रुनेई और नाइजीरिया जैसे अफ्रीकी देशों का दौरा भी किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री अमेरिका और रूस जैसे पावरफुल देश भी गए. इनके अलावा पीएम मोदी ने कई अन्य देशों का भी दौरा किया. तो चलिए अब आपको पीएम मोदी की विदेशी यात्राओं के बारे में बताते हैं.

यूएई पहुंचे पीएम मोदी
यूएई पहुंचे पीएम मोदी (ANI)

यूएई पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 से 14 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा पर गए. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मिले.

उनके निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष मुख्य भाषण दिया. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन भी किया.

पीएम मोदी का कतर दौरा
पीएम मोदी का कतर दौरा (ANI)

पीएम मोदी का कतर दौरा
पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में कतर का भी दौरा किया. यहां पर पीएम 2 दिन की दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

पीएम का इटली दौरा
इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर इटली के लिए रवानाहुए. यहां उन्होंने दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G7 की बैठक में भाग लिया. इस शिखर सम्मेलन में सात सदस्य देशों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी भाग लिया.

जॉर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी
जॉर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी (ANI)

पीएम मोदी की रूस यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में रूस के मॉस्को पहुंचे. मॉस्को के हवाईअड्डे पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान रूस के कई नेता और सैन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे. उन्होंने मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी
ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी (ANI)

ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्को से ऑस्ट्रिया की दो दिवसीय यात्रा पर वियना पहुंचे थे. वियना में पीएम प्रोफेसर बिरगिट केलनर, डॉ. मार्टिन गेन्सले, डॉ. करिन प्रीसेनडांज और डॉ. बोरायिन लारियोस से मिले. पीएम ने वियना में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात
यूक्रेन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात (ANI)

यूक्रेन पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अगस्त में यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. 1991 के बाद यह पहला मौका था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा किया.

ब्रुनेई पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल सितबंर में ब्रुनेई का दौरा किया, जहां एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका रेड कार्पेट वेलकम किया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी उनका स्वागत किया.

इस दौरान PM मोदी ब्रुनेई की उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे. यहां उन्होंने मस्जिद के इतिहास से जुड़ा एक वीडियो भी देखा. प्रधानमंत्री ने बंदर सेरी बेगवान में भारत के हाई कमीशन की एक चांसरी का भी उद्घाटन किया.

ब्रुनेई के दौरे पर प्रधानमंत्री
ब्रुनेई के दौरे पर प्रधानमंत्री (ANI)

सिंगापुर के दौरा पीएम मोदी
पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर वहां पहुंचे. यह प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर की पांचवीं यात्रा थी. उनकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्होंने प्रधानमंत्री वोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति महामहिम थर्मन षणमुगरत्नम से भी मुलाक़ात की.

सिंगापुर में पीएम मोदी
सिंगापुर में पीएम मोदी (ANI)

क्वाड सम्मेलन की अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सितंबर में अमेरिका की यात्रा भी की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जो डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की. दौरे के पहले दिन पीएम फिलाडेल्फिया पहुंचे और यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर लाओस पहुंचे. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य इन समूहों के देशों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाता था. लाओस जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओ पीडीआर) के प्रधानमंत्री सोनेक्‍से सिफनाडोन के निमंत्रण पर मोदी दो दिवसीय यात्रा पर विएंतियाने पहुंचे है.

आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम
आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम (ANI)

रूस के कजान पहुंचे पीएम
इस साल अक्टूबर में पीएम मोदी एक बार रूस की यात्रा पर गए. इस बार वह रूस की अध्यक्षता में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजान पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर गए.

आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम
आसियान सम्मेलन के लिए लाओस पहुंचे पीएम (ANI)

नाइजीरिया के दौरा पर प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल नवंबर में नाइजीरिया पहुंचे. वह नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया का दौरा कर रहे हैं. 17 साल भारत के बाद भारतीय पीएम की यह पहली नाइजीरिया की यात्रा थी.

पीएम मोदी का ब्राजील दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंवबर में ब्राजील पहुंचे, उन्होंने G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान ब्राजील के लोगों ने संस्कृत मंत्रों के साथ पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. ब्राजील में PM मोदी 'ट्रोइका' के सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 'ट्रोइका' का हिस्सा है. 'ट्रोइका' में वर्तमान, पूर्ववर्ती और अगले G-20 अध्यक्ष शामिल होते हैं, जबकि तीनों सदस्य जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में एक दूसरे के साथ सहयोग करते हैं.

गुयाना के दौरा पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंवबर में गुयाना पहुंचे और यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा थी.

यह भी पढ़ें- रामोजी राव से लेकर रतन टाटा तक, इस साल इन मशहूर हस्तियों ने दुन‍िया को कहा अल‍विदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.