शहर में आया बिन बुलाया मेहमान! लेकिन कुछ ऐसा हुआ ही लाइमलाइट चुरा ले गया - शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में मगरमच्छ
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में मगरमच्छों की हर वर्ष संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते आए दिन शहर में मगरमच्छ निकलने का सिलसिला जारी है. देर रात मामूली सी बरसात में मगरमच्छ ने मेडिकल कॉलेज पर दस्तक दे दी. मगरमच्छ को देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गया. जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी गई. वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात शिवपुरी के बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज के पीछे साइड में एक विशाल मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसकी सूचना राहगीरों ने तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी पर कोई हमला नहीं किया, नहीं तो बड़ी जनहानि भी हो सकती थी.