कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सरेआम चले लात-घूसे, देखें VIDEO - कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। जिले के चंदेरी विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, कांग्रेस चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान और उनके बेटे मनु चौहान भी इस दौरान मौजूद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर विधायक और उनके बेटे सहित 4 पर चंदेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिव्यांग नारायण सिंह यादव से किसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मुंह से शुरू हुई लड़ाई हाथापाई पर आ पहुंची. हालांकि कुछ ही देर बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंदेरी थाने पहुंचकर कांग्रेस विधायक सहित 4 पर मामला दर्ज कराया है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.