मंडला में कलेक्टर ने लगाई पाठशाला, देखें..Video..

By

Published : Dec 9, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail
मंडला। जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्राथमिक पाठशाला सुरंगदेवरी, नवीन माध्यमिक पीपरपानी, नवीन प्राथमिक पाठशाला औघटखपरी एवं आवासीय बालक छात्रावास पीपरपानी का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए शैक्षणिक कार्य का अवलोकन किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से विषय आधारित प्रश्न ब्लेकबोर्ड पर हल कराए. बच्चों की दर्ज संख्या तथा उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी लेते हुए शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पाठ्यक्रम को कलेंडर अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें. कक्षा के अनुसार दक्षताएं अर्जित कराने के लिए शिक्षक अतिरिक्त प्रयास करें. अध्यापन कार्य में सहायक शैक्षिक सामग्री का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें. श्रीमती सिंह ने बच्चों की अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्य भी देखें. नवीन माध्यमिक शाला पीपरपानी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि रसोई घर एवं शौचालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. श्रीमती सिंह ने नवीन प्राथमिक शाला औघटखपरी में शिक्षकों द्वारा बनाई गई शैक्षिक सामग्री की सराहना करते हुए उनके निरंतर उपयोग की बात कही. निरीक्षण के दौरान ACEO जिला पंचायत एसएस मरावी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. (Collector set up school in mandla)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.