ETV Bharat / state

अनूपपुर के अमलाई सोडा फैक्ट्री मे क्लोरीन गैस का रिसाव, लोगों को सांस लेने में परेशानी - Anuppur Soda Factory Gas Leak

अनूपपुर के अमलाई स्थित सोडा फैक्ट्री में शनिवार शाम क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. क्लोरीन गैस के कारण फैक्ट्री में मौजूद लोग और पास के रहवासियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके साथ ही आंखों में जलन और उल्टी की भी शिकायत सामने आई है. सभी का इलाज जारी है.

ANUPPUR SODA FACTORY GAS LEAK
अनूपपुर के अमलाई सोडा फैक्ट्री मे क्लोरीन गैस का रिसाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 7:53 AM IST

अनूपपुर: जिले के अमलाई में स्थित सोडा फैक्ट्री से शनिवार शाम को अचानक गैस रिसाव होने लगा. इसके बाद फैक्ट्री के लोगों और आसपास के निवासियों को सांस लेने सहित कई परेशानियां होने लगी. वहीं, बताया गया कि इसकी शिकायत मिलते ही लोगों तत्काल रूप से सोडा फैक्ट्री में स्थित कंपनी के अस्पताल में लाया गया. इसके बाद अनूपपुर से एंबुलेंस बुलाया गया और उन्हें रेफर किया गया.

सोडा फैक्ट्री में गैस के रिसाव से लोगों को सांस लेने में परेशानी (ETV Bharat)

सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव

अमलाई स्थित सोडा फैक्ट्री ओपीएम में क्लोरीन गैस का रिसाव होने मामला सामने आया है. घटना शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है. क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों के आंखों में जलन, उल्टी और सांस लेने में परेशानी होने लगी. इससे फैक्ट्री में मौजूद लोग और बरगवां के रहवासी सहित करीब 20 लोग प्रभावित हुए हैं. उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत के बाद लोगों का इलाज शुरू किया गया. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई गई है.

ये भी पढ़ें:

जालंधर में बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, एक मजदूर की मौत, पुलिस ने इलाके को किया सील

इंदौर में चलते टैंकर से तेजी से होने लगी गैस लीक, लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए किया ये काम

12 लोगों को शहडोल किया गया रेफर

अनूपपुर के संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे ने इस मामले को लेकर कहा, " सोडा फैक्ट्री में रात्रि 8 बजे के करीब कुछ देर तक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था, जिसे प्रबंधन द्वारा तुरंत ही रोक लिया गया था. जिसमें करीब 20 लोगों की आंखों में जलन आदि की शिकायत आई है. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 12 लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया. कोई गंभीर नहीं है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. एंबुलेंस भी उपलब्ध है और निगरानी रखी जा रही है."

अनूपपुर: जिले के अमलाई में स्थित सोडा फैक्ट्री से शनिवार शाम को अचानक गैस रिसाव होने लगा. इसके बाद फैक्ट्री के लोगों और आसपास के निवासियों को सांस लेने सहित कई परेशानियां होने लगी. वहीं, बताया गया कि इसकी शिकायत मिलते ही लोगों तत्काल रूप से सोडा फैक्ट्री में स्थित कंपनी के अस्पताल में लाया गया. इसके बाद अनूपपुर से एंबुलेंस बुलाया गया और उन्हें रेफर किया गया.

सोडा फैक्ट्री में गैस के रिसाव से लोगों को सांस लेने में परेशानी (ETV Bharat)

सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव

अमलाई स्थित सोडा फैक्ट्री ओपीएम में क्लोरीन गैस का रिसाव होने मामला सामने आया है. घटना शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है. क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों के आंखों में जलन, उल्टी और सांस लेने में परेशानी होने लगी. इससे फैक्ट्री में मौजूद लोग और बरगवां के रहवासी सहित करीब 20 लोग प्रभावित हुए हैं. उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत के बाद लोगों का इलाज शुरू किया गया. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई गई है.

ये भी पढ़ें:

जालंधर में बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, एक मजदूर की मौत, पुलिस ने इलाके को किया सील

इंदौर में चलते टैंकर से तेजी से होने लगी गैस लीक, लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए किया ये काम

12 लोगों को शहडोल किया गया रेफर

अनूपपुर के संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे ने इस मामले को लेकर कहा, " सोडा फैक्ट्री में रात्रि 8 बजे के करीब कुछ देर तक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था, जिसे प्रबंधन द्वारा तुरंत ही रोक लिया गया था. जिसमें करीब 20 लोगों की आंखों में जलन आदि की शिकायत आई है. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 12 लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया. कोई गंभीर नहीं है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. एंबुलेंस भी उपलब्ध है और निगरानी रखी जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.