कुनो में चीतों के दो साल बेमिसाल, फिल्म में देखिये 70 साल बाद भारत आए चीतों का सफर - Sheopur Kuno National Park - SHEOPUR KUNO NATIONAL PARK
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2024/640-480-22509154-thumbnail-16x9-imgf.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 21, 2024, 10:43 PM IST
|Updated : Sep 22, 2024, 8:07 AM IST
श्योपुर: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को 2 साल पूरे हो गए हैं. 17 सितंबर 2022 को अफ्रीका के नामीबिया से पहले 8 चीते भारत आए थे. इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था. इसके बाद 12 चीते और लाए गए थे. भारत में चीतों के आगमन के दो साल कूनो की टीम के लिए कई उतार-चढ़ाव से भरे रहे. कूनो प्रबंधन ने चीतों के दो साल के सफर की एक फिल्म जारी की है. जिसमें चीतें खेलते कूदते हुए नजर आ रहे हैं. प्रबंधन ने बताया कि, ''हमारी यह फिल्म उन सभी भावनाओं को संजोने का एक प्रयास है, जो चीतों के पुन:स्थापना में शामिल हर व्यक्ति ने महसूस की है. खुशियां और बाधाएं, कठिनाइयां और सफलताएं.''