सिंगरौली में स्कूली बच्चों ने पोकलेन मशीन की बकेट में बैठाकर पार किया नाला, देखें वीडियो - Children Cross Drain With Poklane - CHILDREN CROSS DRAIN WITH POKLANE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 21, 2024, 5:53 PM IST
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां स्कूली बच्चों को पोकलेन मशीन के बकेट से नाला पार कराया गया. दरअसल, सिंगरौली से सीधी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य लगभग बंद है. ऐसे में भारी बरसात के कारण कई जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. मोरवा स्थित भूसामोड पर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में लबालब पानी भर गया था. इस समस्या को संज्ञान में लेकर एमपीआरडीसी ने निर्माणाधीन कंपनी को मार्ग सुगम कराने के लिए कहा. इसके बाद निर्माण में लगी कंपनी ने पहले पंप लगाकर पानी निकालने की कोशिश की. उसके बाद पोकलेन मशीन से रास्ते में खुदाई कर पानी को निकालने की कवायत की जाने लगी. इसी वजह से भूसा मोड व आसपास के रहने वाले लोगों को काफी घूमकर अपने घरों तक जाना पड़ रहा था. इस बीच बुधवार शाम कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने के कारण कई स्कूली बच्चे पोकलेन के पास पहुंचे. जहां पोकलेन मशीन के चालक ने बच्चों को बकेट में बैठाकर नाला पार कराया. गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और बच्चे सकुशल अपने घर चले गए.