Chhindwara News: गायत्री महायज्ञ में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री, जैन मुनियों से लिया आशीर्वाद - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में माथा टेककर गौशाला में गौ माता का पूजन किया. जैन मुनियों के प्रवचन में शामिल हुए और उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद मधुबन में चल रही 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ में भी शामिल हुए और पूजा अर्चना कर प्रवचन सुना. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन ने भेसादण्ड में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत संचालित मत्स्य आहार संयंत्र का निरीक्षण किया. इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि मोदी सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की इतनी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है कि उनका लाभ हर घर को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण निरंतर देश और प्रदेश की प्रगति हो रही है.