हेलीकॉप्टर से चीते को किया ट्रेंकुलाइज, पवन की रफ्तार देख दंग रह जाएंगे आप - चीता पवन को हेलीकॉप्टर से ट्रेंकुलाइज किया
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क से भागे चीते पवन को 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर से ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया था. जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता कि कैसे घने जंगल में कूनो नेशनल पार्क की एक स्पेशल टीम ने हेलीकॉप्टर से चीते को निशाना लगाकर ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. वीडियो में चीते की रफ्तार देखकर आप दंग रह जाएंगे. पवन चीता अपनी लंबी-लंबी छलांग से जंगल से भाग रहा है, वहीं हेलीकॉप्टर में बैठी टीम भी चीते का पीछा कर निशाना लगाने की पूरी कोशिश करता नजर आ रहा है. बता दें कि पवन चीते को शिवपुरी के आमोला थाना क्षेत्र के छान गांव के जंगल से ट्रेंकुलाइज किया गया था. जिसके बाद चीते को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. दरअसल 16 अप्रैल 2023 की रात कूनो नेशनल पार्क से पवन चीता शिवपुरी जिले की सीमा में पहुंच गया था. इसके बाद लगातार सात दिनों से पवन जिले के माधव नेशनल पार्क सहित कई गावों में भ्रमण कर रहा था. इन सात दिनों में चीता पवन ने चार हिरण, एक गाय के बछड़े सहित एक बकरी को अपना शिकार बनाया.