रेलवे अफसर का कारनामा! कबाड़ में बेच दी 50 लाख की पटरी, पांच लोग गिरफ्तार, जांच के लिए बुरहानपुर पहुंचे आईजी रेल मुंबई
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 18, 2023, 8:42 AM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 8:55 AM IST
बुरहानपुर। जिले में रेलवे के अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ मिलकर रेलवे को लाखों रुपए चपत लगी दी. रेलवे का लोहा बिना टेंडर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रैकमैन भरत कुमार ने मिलकर नागपुर की एक फर्म को बेचा था. इस मामले में इंजीनियर और ट्रैकमैन को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अलावा रेल पटरी का लोहा खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच करने के लिए मुंबई आईजी रेल अजय सदान सोमवार को बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. आरपीएफ थाने में बैठकर लगभग दो घंटे तक पूछताछ चलती रही. फाइलें खंगाली गई, चोरी हुए माल की एक-एक जानकारी जुटाई. 42 टन लोहे की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. मीडिया से चर्चा के दौरान आईजी रेल मुंबई अजय सदान ने कहा ''मामले की जांच चल रही है, बेचा हुआ लोहा जब्त कर लिया गया है, हम जांच कर रहे हैं कि सिस्टम में क्या कमी है. जांच में जो कुछ भी सामने आएगा, उस पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे. मामले में जो भी शामिल हैं, उन्हें छोड़ेंगे नहीं.'' उन्होंने कहा "'अब तक आरपीएफ ने सक्रिय भूमिका निभाई है, अब तक के मामले का खुलासा किया है, मामले में जिसकी जिम्मेदारी होगी, उनमें से कोई नहीं बचेगा.'' Selling 42 Tons Iron Without Tender in Burhanpur