बुरहानपुर में स्वामीनारायण मंदिर की सराहनीय पहल, बच्चों को कराया जायेगा संस्कारों का बोध - बुरहानपुर में स्वामी नारायण मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। बच्चे संस्कारी बनें, बड़ों का सम्मान करें, धर्म के बारे में जानें. इसके लिए स्वामीनारायण मंदिर ने सराहनीय पहल की है. दरअसल, मंदिर ने 4 से 24 साल तक के बच्चों के लिए बाल, बालिका मंडलम संस्कार की शुरूआत की है. इसके तहत स्वामीनारायण मंदिर में श्री रवि सभा द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर कोठारी महंत पीपी स्वामी द्वारा किया गया. पहले दिन 50 से अधिक बालक, बालिकाओं ने संस्कारों का ज्ञान लिया, इसमें 4 से लेकर 14 साल तक के बच्चों को शामिल किया जा रहा है. वहीं, स्वामीनारायण मंदिर के चिंतन स्वामी ने बताया आज के समय में बच्चे आधुनिक शिक्षा की ओर अग्रसर हैं, लेकिन हमारे संस्कारों से दूर हो रहे हैं. इसलिए मंदिर समिति ने यह पहल की है कि हम बचपन से ही उन्हें संस्कार सिखाएंगे ताकि भविष्य में वे गलत राह पर नहीं चलें. ट्रेनर नटवर भगत ने बताया कि पूजा, पाठ सहित अन्य विषयों पर शिक्षा दी जाएगी और सनातन धर्म के बारे में बताएंगे.