Burhanpur News: आरओ वॉटर फिल्टर प्लांट के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - आरओ वॉटर फिल्टर प्लांट के गोदाम में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। बुधवार को गणपति थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित एक आरओ वॉटर फिल्टर प्लांट के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी 4 लाख से अधिक की सामग्री जलकर राख हो गई. क्षेत्रवासियों के मुताबिक जब आग लगी तब अंदर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी भी मच गई थी. वहीं, आरओ पानी फिल्टर प्लांट के बाहर रखी कैनो के पानी से स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई थी, लेकिन आग इतनी भयानक थी की, सब कुछ जल गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया. गणपति थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लगाने में जुट गई है. प्लांट मोहम्मद अख्तर नाम के शख्स का बताया जा रहा है.